Loading election data...

आस्था का महापर्व छठ, नहाय-खाय आज

आस्था का महापर्व छठ, नहाय-खाय आज

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:32 PM

नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा प्रारंभ हो जायेगा. छठ पूजा को लेकर बजार सज गया है. छठव्रती छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. मंगलवार को नहाय-खाय होगा, जबकि बुधवार को खरना तथा गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ तथा शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. बाजार छठ पूजा की सामग्री से सज गया है. इसमें सूप 160-200 रु तक, दउरा एकहरिया 300, दोहरी 400 रु, ढकनी 60 रु जोड़ा, गुड़ पुराना 150-170 रु किलो तथा अरवा चावल पुराना 40-60 रु किलो बिक रहा है. इधर छठ गीत से माहौल भक्तिमय हो गया है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में छठ पूजा के लिए छठ घाटों की साफ सफाई छठ पूजा समिति तथा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा की जा रही है. टाउनशिप स्थित दुलहर नदी, भवनाथपुर सर्वेश्वरी आश्रम के समीप नदी, टाउनशिप दुर्गा मंदिर स्थित तलाब, सिंघीताली, मकरी, अरसली उत्तरी व अरसली दक्षिणी सहित सभी पंचायतों में सफाई अभियान अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version