पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:31 PM

भाजपा युवा मोर्चा गढ़वा ने श्री बंशीधर नगर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत जेएससीसी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के तथाकथित मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया. जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में सीएम का पुतला फूंका गया. मौके पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश चौबे ने कहा की राज्य में परीक्षा पत्र लीक होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है. जनवरी में स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक हुआ फिर 21 और 22 सितंबर को भी इस तरह का मामला सामने आ रहा है. कई जगह प्रश्न पत्र पहले से खुला मिला, तो कई जगह बाहर में प्रश्न और उत्तर बताते हुए लोग देखे गये. इतना ही नहीं 2019 सेंट्रल स्नातक स्तरीय परीक्षा का पूरा सेट उठाकर इस परीक्षा में दे दिया गया. अगर सरकार इस व्यवस्था में यथाशीघ्र सुधार नहीं करती है, तो आने वाले चुनाव में सरकार को युवा उखाड़ देंगे. शहरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल है.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजयुमो जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष शहरी सोनू सिंह,अनुसूचित जाती मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, बिशुनपुरा मंडल प्रभारी कृपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव, बिभूति चौबे, मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय व सांसद प्रतिनिधि रमना प्रभात कुमार सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version