क्लास रूम में बच्चे को सांप ने डंसा, हो गयी मौत
क्लास रूम में बच्चे को सांप ने डंसा, हो गयी मौत
मेराल थाना क्षेत्र के बिकताम गांव निवासी तासीर अंसारी के पुत्र तौफिक आलम (सात वर्ष) की मौत सोमवार को सांप के डंसने से हो गयी. सोमवार को तौफिक राजकीय मध्य विद्यालय बिकताम में पढ़ने गया था. वह कक्षा दो का छात्र था. वहां विद्यालय में प्रार्थना के बाद सभी बच्चे अपनी-अपनी कक्षा में बैठे थे. करीब नौ बजे तौफिक को क्लास रूम में ही बने एक बिल से निकलकर सांप ने डंस लिया. इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थित को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. रास्ते में तौफिक की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे तुमेगाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.
विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप : घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि तौफिक को सांप के डंसने की जानकारी उन्हें तुरंत नहीं दी गयी. उसे अस्पताल भेजने के बाद स्कूल के बच्चे से उन्हें घटना की जानकारी मिली. इससे परिजन एवं गांव के लोग आक्रोशित होकर हंगामा कर रहे थे. वे लोग विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.साफ-सफाई की स्थिति दयनीय : ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की लापरवाही के कारण स्कूल के रखरखाव की स्थिति दयनीय हो गयी है. विद्यालय के आसपास के काफी झाड़ी है. सरकार द्वारा शिक्षा पर इतनी राशि खर्च करने के बावजूद भी विद्यालय में साफ-सफाई एवं जीर्णोधार नहीं होना लापरवाही को दर्शाता है. यद्यपि बाद में मामला शांत हो गया.