कार से बच्चे को धक्का लगा, युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा
कार से बच्चे को धक्का लगा, युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा
मझिआंव थाना क्षेत्र के खरसोता में एक चार वर्षीय बच्चे को धक्का मारकर भाग रहे कार पर सवार एक व्यक्ति को 10 किलोमीटर दूर कांडी थाना के देवडीह में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घटना मंगलवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार (JH 01 F A-5329) जपला से खरसोता की ओर आ रही थी. उसी दौरान खरसोता तीन मुहान के पास सतीश चौधरी का चार साल का बच्चा हिमांशु कुमार अचानक गाड़ी के आगे आ गया. इसमें उसका एक पैर गाड़ी के धक्के से बुरी तरह जख्मी हो गया. कार चला रहा युवक गाड़ी न रोककर गोसांग की ओर तेज गति से भाग गया. करीब 10 किमी दूर आ कर उसने देवडीह गांव की संकीर्ण गलियों में कार तेज गति से घुसा दिया. अचानक एक कार को तेज गति से गली में जाते देख लोग डर गये. आगे रास्ता बंद पाकर गाड़ी चला रहा युवक फरार हो गया. जबकि उसके साथ रहे दूसरे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम मौके पर पहुंचे तथा उक्त युवक व कार को कब्जे में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक अपना नाम जय प्रकाश मेहता, पिता रमेश मेहता, घर नारायणपुर बताया. उसने बताया कि कार उसके चाचा की है. जबकि गाड़ी चला रहे युवक का नाम लुलु पांडेय बताया. उसने बताया कि मारपीट के डर से हमलोग गाड़ी लेकर भाग गये थे.
समझौता हो गया : थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की उपस्थिति में आपसी सहमति के बाद मामला समाप्त कर दिया गया. घायल बच्चे का पूर्ण इलाज कराने की बात पर सहमति बनी. इसमें प्रखण्ड प्रमुख पिंकू पांडेय व 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने प्रमुख भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है