केतार. प्रखंड मुख्यालय केतार स्थित लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को बाल-विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल- विवाह समाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है. यह बालक और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा में बाधक है. उन्होंने कहा कि बाल- विवाह जैसी समाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना और बच्चों को सुरक्षित व उज्जवल भविष्य प्रदान करना हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि आपके आस-पड़ोस में किसी नाबालिग का शादी जबरन करायी जा रही हो, तो इसकी सूचना थाना को दें. उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक देश पूरी तरह बाल- विवाह मुक्त नहीं हो जाता. मौके पर प्रधानाध्यापक दिलेश गुप्ता, जवाहर दूबे, दिनेश गुप्ता, गौतम पाल, सोनू सिंह व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है