11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही मार्गदर्शन से ही बच्चों की तरक्की, सम्मान से बढ़ता है हौसला

सही मार्गदर्शन से ही बच्चों की तरक्की, सम्मान से बढ़ता है हौसला

रंका प्लस टू उच्च विद्यालय में 10वीं एवं इंटर में टॉपर विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को कैरियर परामर्श सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला, अनुमंडल तथा प्रखंड में मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कलम, पुष्प गुच्छ व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक कुलदीप ठाकुर ने कहा कि मार्गदर्शन जीवन का आधार है. सही मार्गदर्शन से ही बच्चे अपने जीवन में तरक्की कर सकते हैं और बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि टॉपर विद्यार्थियों को सम्मान समारोह के साथ कैरियर काउंसिलिंग जरूरी है. इससे बच्चों में हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि बच्चे अपना कैरियर खुद चुने. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही बच्चे अपने मंजिल पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों पर दबाव तो बनता रहता है. लेकिन उन्हें खुद को तैयार करना होगा. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अमित कुमार और परियोजना कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया.

विद्यार्थियों ने भी अपनी बातें कही : इस अवसर पर इंटर विज्ञान में जिला में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली अंजलि कुमारी ने कहा कि लक्ष्य रखकर पढ़ाई करने से अच्छे अंक आते हैं. उसने कहा कि घर परिवार एवं शिक्षकों से और मदद मिलती, तो और बेहतर अंक लाती. इंटर विज्ञान में 82.50 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा विनिता कुमारी ने कहा कि सपना ऐसा होना चाहिए, जो सोने न दे. परीक्षा में अच्छा अंक लाना ही नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना आवश्यक है. इंटर आर्ट्स में जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मिंटु कुमार ने कहा कि जीवन में समय के महत्व को समझें. समय रहते बेहतर कैरियर बना लेना चाहिए. मंच का संचालन विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश पांडेय उर्फ उत्तम पांडेय, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, सरिता कुमारी, शिक्षक अमित कश्यप व राम सूरत यादव सहित छात्रों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें