महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेकर बच्चे लक्ष्य निर्धारित करें
महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेकर बच्चे लक्ष्य निर्धारित करें

डंडई. डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित पाराडाइज पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कक्षा एलकेजी से सातवीं तक का परीक्षा फल वितरण सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली, मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम व विद्यालय के निदेशक सिकंदर प्रजापति ने की. तत्पश्चात कक्षा एलकेजी से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया. परीक्षा में अच्छा रैंक पाने वाले विद्यार्थियों को मेडल और उपहार देखकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया. बीडीओ श्री करमाली ने स्वामी विवेकानंद, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम व लाल बहादुर शास्त्री सहित अन्य महापुरुषों और सामाजिक सुधारकों की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन करें और उनसे प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें. लगातार लक्ष्य के अनुरूप परिश्रम करें, तो सफलता उनके कदम चूमेगी. मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने कहा कि पाराडाइज पब्लिक स्कूल वर्षों से डंडई जैसे सुदूरवर्ती इलाके में शिक्षा का अलख जगा रहा है और परीक्षा परिणाम अच्छा दे रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाते हुए पढ़ाई में कोई कोताही नहीं करने तथा पढ़ाई में मन लगाने को कहा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उपेंद्र कुमार रवि ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर पूर्व प्राचार्य आरके विश्वकर्मा, शिक्षिका अंजू देवी, अर्चना यादव ,अर्चना गुप्ता, कुमारी कनक लता, राधिका कुमारी, रीना कुमारी, शिवानी कुमारी व विकास कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है