12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडये, उपविकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा व एसडीओ विजय कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुअीत गर्ल हाई स्कूल की छात्राओं ने बेटी हिंदुस्तान की गीत से की. केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने हिमगिरि मुकुटते मत्त तरी, सीपी मेमोरियल ने लहर लहर लहराए तिरंगा हमारा.. शांति निवास स्कूल के विद्यार्थियों ने हम राही है हम साथी हैं.. जीएन कांवेंट स्कूल की छात्राओं ने नित्य बंदे मातरम का गीत होना चाहिए… आरके पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उठो जवानों देश के वसुंधरा पुकारती जैसे गीत प्रस्तुति किये. उधर नृत्य में कस्तूरबा गांधी हसकेर की छात्राओं ने आरंभ है प्रचंड…जेपीएस सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने माहे भवानी…एएसडी वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने सौ रंगिनियों से सजा भारत… ब्राइट फ्यूचर के छात्रों ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां… बीएसकेडी की छात्र छात्राओं ने है प्रीत जहां की रीत सदा गीत पर मनमोहक नृत्य किया. गीत-संगीत के दौरान ढोलक पर संजय कुमार, ऑर्गन पर दिलीप कुमार, पैड पर सुधांशु कुमार व गिटार पर कृष्णा कुमार गुप्ता ने संगत की.

ये रहे विजेता : निर्णायक कमेटी ने गीत में प्रथम शांति निवास, द्वितीय आरके पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान ज्ञान निकेतन स्कूल को दिया. वहीं नृत्य में बीएसकेडी स्कूल को प्रथम, कस्तूरबा गांधी को द्वितीय एवं ब्राइट फ्यूचर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडली में अजय कुमार शुक्ल, गोपाल प्रसाद कश्यप एवं छितिजा कुमारी शामिल थे. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. सभी कार्यक्रमों का निर्देशन संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी एवं संचालन पूनम श्री ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें