खरौंधी. बीआरसी सभागार में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) प्रतिभा कुमारी के निर्देश पर बीपीएम नवीन प्रकाश ने खरौंधी प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, बीआरपी और सीआरपी के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक में बच्चों के आधार आइडी पर विशेष जोर दिया गया. बीपीएम ने बताया कि यह 12 अंकों का यूनिक नंबर आधार की तरह महत्वपूर्ण है और नामांकन समेत अन्य शैक्षणिक कार्यों में जरूरी है. सरकार का उद्देश्य सभी बच्चों का शत-प्रतिशत आधार आइडी जेनरेट करना है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मेगा आधार कैंप आयोजित किया गया है. पंचायत वार सर्वेक्षण कर आठवीं के बाद ड्रॉपआउट हुई बच्चियों का विवरण तैयार करने का निर्देश दिया गया. इन बच्चियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने और उन्हें छात्रवृत्ति व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही गयी. बीपीएम ने माता-पिता-शिक्षक की त्रैमासिक बैठक सुनिश्चित करने एमडीएम की दैनिक रिपोर्टिंग के साथ एमडीएम की गुणवत्ता और ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सहित अन्य जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विद्यालय नियत समय पर खुले और शिक्षण कार्य नियमित रूप से संचालित हो. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है