पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में रविवार को डंडा प्रखंड में एक बाइक रैली सह जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. यह रैली भिखही मोड़ से शुरू हुई और डंडा के दुर्गा मंडप मैदान तक पहुंची. रैली के बाद आयोजित जनसभा में गिरिनाथ सिंह ने कहा कि वह कई वर्षों से परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भ्रष्टाचार, अन्याय और लूट-खसोट के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. डंडा को उन्होंने प्रखंड का दर्जा दिलाया था. उनका सपना था कि यहां के लोगों का संपूर्ण विकास हो और उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिले. लेकिन पिछले 15 सालों में इस क्षेत्र में जनता के लिए कुछ ठोस कार्य नहीं किया गया. गिरिनाथ सिंह ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार और बदहाल स्थिति का भी उल्लेख किया और लोगों से आग्रह किया कि इस बार के चुनाव में वे बदलाव की ओर कदम बढ़ायें. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा रही है और वह चाहते हैं कि डंडा प्रखंड के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाये. उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि जनता का सहयोग मिला, तो अगले पांच वर्षों में वह क्षेत्र में उन कार्यों को संपन्न करेंगे जो पिछली सरकारों ने अधूरे छोड़ दिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है