Loading election data...

हड़ताल के कारण अंचल व मनरेगा का कार्य प्रभावित

हड़ताल के कारण अंचल व मनरेगा का कार्य प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:25 PM

झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ एवं झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ के कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से अंचल एवं मनरेगा का कार्य प्रभावित हो गया है. बीते दिनों लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद से चार जून को मतगणना तक मुख्य रूप से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी चुनाव कार्य में व्यस्त थे. इस कारण लोग मतगणना के बाद अपनी-अपनी कार्य करने को लेकर आशान्वित थे. पर अब डेढ़ माह बाद ही मनरेगाकर्मी एवं अंचल कर्मी अपनी-अपनी मांगों को लेकर 22 जुलाई से हड़ताल पर चले गये. इससे प्रखंड एवं अंचल का कार्य थम सा गया है. चर्चा के मुताबिक झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है. ऐसे में चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रखंड एवं अंचल कर्मी पुन: चुनावी मोड में काम करने लगेंगे. ऐसी स्थिति में आम जनता अपने कार्यों को लेकर परेशान है. उल्लेखनीय है कि केतार प्रखंड में आठ मनरेगा कर्मी हैं. इनमें छह रोजगार सेवक एक कनीय अभियंता एवं एक लेखपाल हड़ताल पर चले गये हैं. वही अंचल कार्यालय के चार अनुसंचवीय कर्मचारी भी हड़ताल हैं. इस कारण अंचल का कार्य पूरी तरह से प्रभावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version