चुनाव कार्य में लापरवाही पर छह प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण

चुनाव कार्य में लापरवाही पर छह प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:52 PM
an image

बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने सोमवार को निर्वाचन से संबंधित बैठक से अनुपस्थित रहने एवं गलत जानकारी देने वाले छह प्रधानाध्यपकों से स्पष्टीकरण मांगा है. विदित हो कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केद्रों की समीक्षा की जा रही है. इसके तहत वैसे विद्यालय जहां मतदान केंद्र अवस्थित है, वहां के प्रधानाध्यापकों की गत सोमवार को बैठक बुलायी गयी थी. इसमें उत्क्रमित प्रावि कोणमंडरा के सुनील कुमार लाल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर टाउनशिप के प्राचार्य, उत्क्रमित प्रावि लंगडी बुका के धर्मदेव रावत, नवप्रावि आदिवासी टोला घाघरा के अमरेशचंद्र खरवार, नव प्रा.वि पथलकुदवा के धर्मेंद्र यादव एवं उत्क्रमित प्रावि करमाही के विष्णुदेव कोरवा अनुपस्थित थे. प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र यादव ने विभाग को बताया था कि उनके विद्यालय के बूथ पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. पर अंचलाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित बूथ पर बिजली, बल्ब, पंखा एवं शौचालय चालू या बेहतर स्थिति में नहीं हैं. बताया गया कि अधोहस्ताक्षरी के समक्ष इनका व्यवहार भी झारखंड सरकारी सेवक आचार नियमावली-2016 के अनुरूप नहीं था. उक्त मामले को लेकर प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र यादव से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. उक्त के आलोक में सभी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर कारण पृच्छा समर्पित करने को कहा गया है. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि ससमय कारण पृच्छा अप्राप्त रहने की दशा में इनके विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version