भूमि विवाद को लेकर झड़प, चार घायल

भूमि विवाद को लेकर झड़प, चार घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:03 PM

मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के बच्चू चौधरी, उसका पुत्र अवधेश चौधरी एवं श्रवण चौधरी एवं दूसरे पक्ष के स्वर्गीय सरदार चौधरी का पुत्र विपिन चौधरी शामिल हैं. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में बच्चू चौधरी ने बताया कि उन्होंने दूसरे पक्ष के सरदार चौधरी से नौ डिसमिल जमीन खरीदी थी. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग कुछ भूमि का हिस्सा अपना बता रहे थे. इसी बात को लेकर गांव के मुखिया, बीडीसी व जिला परिषद सदस्य को बुलाकर पंचायती की गयी. इसके बाद पंचायत के द्वारा अमीन को बुलाकर संबंधित जमीन कासीमांकन कराया गया. लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे मानने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर सरदार चौधरी के पुत्र ओमकार चौधरी, राम पुकार चौधरी व रजत चौधरी ने मिलकर उसके साथ कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी.

गैरमजरुआ जमीन भी ले रहे हैं : जबकि दूसरे पक्ष के विपिन चौधरी ने आरोप लगाया कि 25 वर्ष पूर्व उसके पिता सरदार चौधरी ने नौ डिसमिल जमीन बच्चू चौधरी के हाथों बेची थी. इसमें खतियानी एवं गैरमजरुआ दोनों तरह की जमीन शामिल थी. लेकिन उसके पिता के मरने के बाद उक्त लोग खतियानी भूमि के साथ-साथ गैरमजरुआ भूमि भी हासिल करना चाह रहे थे. इस बात को लेकर पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों के सामने पंचनामा बनाकर सीमांकन कराया गया था. लेकिन प्रथम पक्ष के लोगों को चहारदीवारी बनाने से मना किया गया था. इसके बावजूद प्रथम पक्ष के लोग वहां चहारदीवारी बना रहे थे. मना करने पर बच्चू चौधरी, उसका पुत्र श्रवण चौधरी व अवधेश चौधरी ने साबल से मारकर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों पक्ष के सभी घायलों को मझिआंव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version