चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हुआ बेहोश, इलाज के दौरान मौत
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हुआ बेहोश, इलाज के दौरान मौत
गढ़वा थाना क्षेत्र के बीरबंधा गांव निवासी बच्चू उरांव का पुत्र सोहर उरांव (52 वर्ष) की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी. परिजनों ने बताया कि सोहर उरांव कई वर्षों से उपायुक्त के यहां चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में आउट सोर्सिंग से कार्यरत था. रविवार को काम के दौरान अचानक उसे चक्कर आ गया. इसके बाद वह गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी. परिजन उसका सीटी स्कैन कराने मेदनीनगर ले गये. वहां सीटी स्कैन कराने के बाद उसे पुनः गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इससे पहले सोहर उरांव की तबीयत खराब होने की सूचना पर रात में उपायुक्त शेखर जमुआर ने सदर अस्पताल पहुंचकर गढ़वा सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार के साथ उसकी स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से बात कर सिविल सर्जन को उसका समुचित इलाज करने का निर्देश दिया था. बताया गया कि रात में ही सोहर की तबीयत फिर बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. इधर पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर उसका शव अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद परिजन उसका शव मोक्ष वाहन से उसके घर बीरबंधा गांव ले गये. इस घटना को लेकर उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त सहित सभी कर्मियों को काफी मर्माहत देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है