गढ़वा. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से गर्मी का प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं अब सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित की जायेगी. यह नयी समय सारिणी 15 जून तक प्रभावी रहेगी. पूर्व में जारी आदेश के अनुसार, कक्षा केजी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक और कक्षा नौ से ऊपर की कक्षायें सुबह सात बजे 12 बजे तक चलती थी. लेकिन अब इस संशोधन के साथ सभी कक्षाओं को एक ही समय सारिणी के अनुसार चलाने को कहा गया है. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉय फेडरेशन जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सह व्याख्याता सुशील कुमार ने इस निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि यह निर्णय राज्य में बढ़ती गर्मी और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो स्वागत योग्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है