संकुल संरचना विद्यालयों के विकास के लिए अहम
संकुल संरचना विद्यालयों के विकास के लिए अहम
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती ने एकदिवसीय संकुल प्रमुख व संकुल संयोजकों की बैठक का आयोजन किया. अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव, विद्या विकास समिति के उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिंह व प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्री तिवारी ने कहा कि संकुल संरचना विद्यालयों के विकास के लिए अहम है. संकुल विद्यालय संसाधनों का मिलकर उपयोग करें. संकुल का प्रमुख कार्य विद्यालय का शैक्षणिक उत्कर्ष करना है. उन्होंने कहा कि संकुल प्रमुख एवं संकुल संयोजक में कार्यकर्ता निर्माण की प्रवृत्ति होनी चाहिए. नये कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर कार्य में संलग्न करना चाहिए और उन्हें हर संभव सहयोग भी प्रदान करना चाहिए. ब्रह्माजी राव ने कहा कि संकुल विद्यालय अखिल भारतीय स्तर से बनी योजनाओं का अपने विद्यालयों में क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें. इससे संकुल योजना के मूल उद्देश्य की पूर्ति होगी. इसके लिए समय-समय पर प्रयोग, बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन करें.
उपस्थित लोग : बैठक में कुल 39 संकुल प्रमुख और संकुल संयोजकों के अलावा पूर्णकालिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार, फणींद्रनाथ, राजेश प्रसाद, ओमकार प्रकाश सिन्हा, सुरेश मंडल, विवेक नयन पांडेय ,तुलसी प्रसाद ठाकुर, रमेश कुमार, ब्रेन कुमार टुडू और ब्रजेश कुमार सिंह, विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थित थे.