प्रभार खबर में गुरुवार को झोपड़ी में रहकर गुजारा करने वाली वृद्ध महिलाओं की जिंदगी बन गयी पहाड़, वृद्ध मां बेटी को एक साल से राशन नहीं मिला शीर्षक से प्रकाशित खबर पर स्थानीय प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वृद्ध पार्वती कुंवर के घर पहुंचकर उसे तत्काल सहायता प्रदान किया. प्रभात खबर में छपी खबर के आलोक में विशुनपुरा अंचलाधिकारी सह एमओ संदीप कुमारी मद्धेशिया ने सरांग गांव निवासी असहाय पार्वती कुँवर के घर पहुंचकर तत्काल 10 किलो चावल व आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित डीलर शिवप्रसाद राम को प्रत्येक माह पार्वती कुंवर को घर पर ही राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान सीओ ने पार्वती कुंवर से मिलकर उनकी वास्तविक स्थिति की जानकारी भी ली. इस दौरान उन्होंने घर की माली हालत बहुत ही खराब पाया. सीओ ने पाया कि वृद्ध लाभुक पार्वती कुंवर की अंगूठा मिलान नहीं होने के कारण राशन नहीं मिल रहा था. उन्होंने आगे से राशन डीलर को प्रति माह घर पर ही राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पानी, आवास आदि की समस्याओं को लेकर जिला से बात कर जल्द ही सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. विदित हो कि पार्वती कुंवर को एक साल से राशन नहीं मिल रहा है. इस कारण उसकी तथा उसके साथ रहनेवाली बेटी लीलावती देवी व उसका दिव्यांग पति को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है