कॉफी विद एसडीएम : किसानों की शंका का किया गया समाधान

कॉफी विद एसडीएम : किसानों की शंका का किया गया समाधान

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:56 PM

गढ़वा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 40 किसानों ने भाग लिया. उन्होंने अपनी समस्याएं और शिकायतें अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार तथा उनके साथ मौजूद अन्य संबंधित पदाधिकारियों के बीच रखी. अधिकारियों ने इन शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया. बीज वितरण तथा धान खरीद के बारे दी जानकारी कृषकों की ओर से रखे गये प्रश्नों को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी ने किसानों को बीज वितरण तथा धान खरीद से संबंधित जानकारी दी. बताया गया कि लैम्पस, पैक्स तथा एफपीओ के माध्यम से 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज प्राप्त किये जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए किसानों को ब्लॉक चेन ऐप में ओटीपी के माध्यम से निबंधन करवाना होगा. एक किसान के प्रश्न के जवाब में बताया गया कि धान खरीद के लिए जिले में 52 केंद्र अधिष्ठापित हैं. इनमें 47 केंद्र पैक्स के माध्यम से जबकि पांच केंद्र एफपीओ के माध्यम से संचालित होने हैं. इनमें से ज्यादातर केंद्र धान खरीद कर रहे हैं. बताया गया कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए रखा गया है, इसके अतिरिक्त 100 रुपये बोनस भी निर्धारित है. धान विक्रय के लिए किसानों को कराना होगा पंजीकरण किसानों को बताया गया कि अपना धान बेचने के लिए उन्हें सबसे पहले अपना निबंधन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म जिला आपूर्ति कार्यालय/ अंचल कार्यालय में उपलब्ध है. कॉमन सर्विस सेंटर (प्रज्ञा केंद्र) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं. उपस्थित किसानों को ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराये गये. सब्सिडी वाली योजनाओं की जानकारी दी किसानों को बताया गया कि रोटावेटर, पाइप व अन्य 50 से 80 प्रतिशत अनुदान पर मिलते हैं. साथ ही सिंचाई के स्प्रिंकलर के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध है. उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए पीडीएमसी पोर्टल पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं या अपने बीटीएम के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा पीएम कुसुम योजना व स्वाइल हेल्थ कार्ड के बारे में भी किसानों ने जानकारी ली. अन्य किसानों को भी करें जागरूक : दुबे मरहटिया के कृषक मुरली श्याम ने बताया कि उन्होंने पीएम कुसुम योजना के तहत तीन हॉर्स पावर का पंप लिया था. उन्हें यह मामूली अंशदान राशि पर मिल गया. इसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने उनसे अनुरोध किया कि वह अन्य किसानों के बीच भी इस योजना के अनुभव के बारे में बतायें. नीलगाय के नुकसान से बचने की दी गयी जानकारी छतरपुर के कृषक हरि प्रसाद मेहता ने कहा कि वे नील गायों से बहुत परेशान हैं. इससे उनको बहुत नुकसान हो रहा है. इस पर पशुपालन पदाधिकारी ने कई उपाय बताये, जिनकी मदद से नील गायों को खेत में आने से रोका जा सकता है. बिरसा फसल बीमा योजना आवेदन की आखिरी तिथि 31 दिसंबर कुछ किसानों के प्रश्न के जवाब में जानकारी दी गयी कि गेहूं, सरसों, आलू तथा राई फसल का बीमा करवाने के लिए बिरसा फसल बीमा योजना की आखिरी तिथि 31 दिसंबर है. किसान उक्त बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रज्ञा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. किसानों के लिए है टोल फ्री नंबर 1800-123-1136 अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी किसानों से कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही कहा कि वे किसी भी समस्या को लेकर उनसे आकर मिल सकते हैं. इसके अलावा वे चाहें तो कृषि निदेशालय के टोल फ्री नंबर 1800-123-1136 की भी मदद ले सकते हैं. कार्यक्रम में मौजूद किसान : इस दौरान किसान राजेंद्र उपाध्याय, मेदनी सिंह, राजनाथ मेहता, उदित कुमार पाल, आनंद किशोर मेहता, मनोज कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार पांडेय, श्रीकांत दुबे, बृजेश कुमार तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, मुरली श्याम तिवारी, ओम प्रकाश, मुन्ना राम, कृष्णकांत दुबे, पुरुषोत्तम प्रजापति, प्रीतम मेहता, रवि कुमार कुशवाहा, हरिप्रसाद मेहता, अयोध्या बिना, उत्तीम देव प्रजापति, सूर्य देव मेहता, मनोज मेहता, रामावतार यादव, दिलीप सिंह, देवधारी मेहता, खुर्शीद खान, ऋषि कुमार तिवारी, मनोरंजन मेहता, विक्रम सिंह, देवनाथ साहू, प्रभात तिवारी व आनंद मेहता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version