कॉफी विद SDM की चर्चा में शामिल हुए सेवानिवृत शिक्षक, अधिकारी को दिया ये सुझाव

गढ़वा में साप्तहिक कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" की पहली कड़ी में सेवानिवृत शिक्षक शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को रखने के साथ विभिन्न मुद्दों पर सुझाव भी दिया.

By Sameer Oraon | December 11, 2024 7:28 PM
an image

गढ़वा : गढ़वा में बुधवार को साप्तहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” की पहली कड़ी के तहत सदर अनुमंडल कार्यालय में सेवानिवृत शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था. एसडीओ संजय कुमार की अपील पर लगभग 20 रिटायर्ड शिक्षक अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. बैठक में पहुंचे शिक्षकों ने इस प्रशासनिक पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इससे प्रशासन और नागरिक के बीच का संबंध बेहतर होगा. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिया.

शिक्षकों ने एसडीओ को किन किन विषयों पर दिया सुझाव

गढ़वा के सेवानिवृत शिक्षकों ने एसडीओ के साथ साथ व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के सार्वजनिक यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई जैसे विषयों पर अपने-अपने सुझाव दिये. बातचीत के दौरान शिक्षक बलराम तिवारी और पारस तिवारी ने नाली निर्माण के साथ साथ साफ सफाई से जुड़े मामले को भी रखा. वहीं, एक और शिक्षक बनारसी मिश्रा ने सुझाव दिया कि प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का भ्रमण कर वहां पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए.

Also Read: झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में Hemant Soren ने की शिरकत, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये टास्क

एसडीओ ने हर संभव शिकायतों का निष्पादन करने का दिया आश्वासन

एसडीओ के साथ हुई चर्चा में कुछ शिक्षकों ने चिनिया रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों से यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि एक दो दिन के अंदर पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जाने की तैयारी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी की बातों को सुनकर आश्वस्त किया कि वे तमाम शिकायतों और सुझावों हर संभव निष्पादन करने की कोशिश करेंगे.

ये लोग थे मौजूद

एसडीओ के साथ हुई चर्चा में सेवानिवृत शिक्षक अशोक कुमार दुबे, छोटेलाल तिवारी, वशिष्ठ तिवारी, मोहम्मद गब्बास खान, नंदकुमार चौबे, अजय प्रकाश द्विवेदी, रामेश्वर उपाध्याय, पारसनाथ तिवारी, रामवरण पांडेय, कमलेश्वर पांडेय, बलराम तिवारी, बनारसी प्रसाद मिश्रा, कृष्णानंद पाठक, रेयाज अहमद, प्रभात कुमार, राजनंदन राम, विनोद राम आदि मौजूद थे.

Exit mobile version