गढ़वा. प्रशासनिक निर्णय में सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, संजय कुमार एक पहल कर रहे हैं. कॉफी विद एसडीएम नाम से एक साप्ताहिक कार्यक्रम की योजना बनायी गयी है. इसमें हर सप्ताह किसी समूह विशेष के सदस्यों को अपने कार्यालय कक्ष में कॉफी पर आमंत्रित करेंगे तथा उस समूह से जुड़ी समस्याओं व शिकायतों के अलावा प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उनसे सुझाव भी लेंगे. उन्होंने कहा कि अपने शहर व जिला को हर दृष्टिकोण से बेहतर बनाने के लिए नागरिकों में यह अहसास कराना भी जरूरी है कि यह गांव, शहर, जिला उनका अपना घर है तथा इस घर के प्रशासनिक निर्णयों में उनकी भी भागीदारी है. किन लोगों को आमंत्रित किया जायेगा एसडीओ ने बताया कि उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम में हर सप्ताह समाज के अलग-अलग समूह जैसे कभी पेंशनर समाज के लोगों को, कभी व्यवसायियों को, कभी छात्रों को, कभी किसानों को, कभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को तो कभी पंचायत प्रतिनिधियों आदि किसी अन्य समूह को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम में उनसे निजी शिकायतों के अलावा प्रशासनिक बेहतरी के लिए सुझाव भी लिये जायेंगे. काॅफी के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान गढ़वा क्षेत्र की बेहतरी के लिए कुछ बेहतर सुझाव भी सामने निकल कर आयेंगे, जो यहां के सर्वांगीण विकास और समरसता को नयी दिशा दे सकते हैं। हेल्पलाइन से भी लोगों के साथ है जुड़ाव एसडीओ ने कहा कि पिछले सप्ताह शुरू हुई एक घंटे की फोन हेल्पलाइन से भी यहां के आम नागरिकों के साथ संवाद बढ़ा है. कई लोगों की समस्याएं त्वरित रूप से हल हुई है. हेल्पलाइन की तरह उक्त प्रस्तावित साप्ताहिक कार्यक्रम से भी बेहतर परिणाम की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है