Coffee With SDM कार्यक्रम में महिलाओं ने अधिकारी को दिये ये सुझाव, राशन कार्ड से संबंधित आयी कई शिकायतें

गढ़वा में कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में राशन कार्ड से संबंधित कई समस्याएं सामने आयीं. इस दौरान एसडीओ संजय कुमार ने जल्द से जल्द समस्याओं का निष्पादन करने की बात कही.

By Sameer Oraon | January 22, 2025 11:23 PM

गढ़वा: गढ़वा में कॉफी विद एसडीएम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से आयीं 60 से अधिक गृहणी माताओं-बहनों ने एसडीओ संजय कुमार के सामने अपनी शिकायतों और समस्याओं को रखा. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये. बैठक में सबसे अधिक राशन कार्ड से बनवाने में आ रही दिक्कतों को लेकर आयी. बता दें कि ये इस कार्यक्रम की सातवीं कड़ी थी.

निजी समस्यायें जो उठाई गयीं

कॉफी विद एसडीएम के तहत आयोजित बैठक में शोभा केसरी, सुनीता देवी, मीरा देवी, गुड़िया देवी आदि ने बताया कि उनके परिजनों का नाम राशनकार्ड में नहीं जुड़ पा रहा है. कुछ महिलाओं ने राशनकार्ड में सुधार को लेकर हो रही परेशानी को भी रखा. मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी कई शिकायतें भी मिली. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी से कहा कि उनकी चिंताओं और शिकायतों को संबंधित पदाधिकारियों तक भेजकर निष्पादन करने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा.

बैठक में प्राप्त हुए महत्वपूर्ण सुझाव

बैठक में कुछ महिलाओं की ओर से बच्चों की फीस की समस्या, आयुष्मान, पेयजल, रोड-नाली, प्रकाश आदि से जुड़े कई मामले भी रखे गये. वहीं, कुछ लोगों ने पूरे क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इनमें ज्यादातर सुझाव साफ-सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था से जुड़ा था.

रामबांध तालाब को सजाने संवारने का सुझाव

गढ़वा की रहने वाली लता गुप्ता ने कहा कि रामबांध तालाब का सौंदर्यीकरण जिस मकसद से किया गया था उसका लक्ष्य सही मायने में हासिल नहीं हो पाया. अभी तत्काल में उसकी जलकुंभी हटाने के लिए प्रयास किया जाए. इसी क्रम में कंचन जायसवाल ने सुझाव दिया कि रामबांध ही नहीं बल्कि अन्य तालाबों का सुंदरीकरण करते हुए वहां चौपाटी की तर्ज पर फूड जोन बनाये जाए ताकि लोगों के घूमने फिरने के लिए स्थल तैयार हों. साथ ही खाने-पीने का सामान बेचने वाले छोटे ठेला दुकानदारों को वहां रोजगार मिले.

Also Read: गिरिडीह में संताल समाज की युवती पर मो ताज हुसैन ने बनाया धर्मांतरण का दबाव, केस दर्ज

Next Article

Exit mobile version