गढ़वा में शीतलहरी, तापमान छह डिग्री हुआ
गढ़वा में शीतलहरी, तापमान छह डिग्री हुआ
गढ़वा. गढ़वा जिले में इस समय शीतलहरी चल रही है. पिछले करीब एक सप्ताह से सुबह लगातार कुहासा छाया रह रहा है. वहीं ठंडी हवा चलती रहती है. कुहासा के कारण करीब 12 बजे धूप के दर्शन हो रहे हैं. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने से पूरी धूप भी नहीं मिलती है. साथ ही दिनभर ठंडी हवा चलती रहती है. इससे दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल रही है. वहीं सूर्य ढलते कनकनी बढ़ जा रही है. लोग जल्दी से काम समेटकर घर पहुंचने का प्रयास करते हैं. लोगों को सुबह-शाम ठंड और शीतलहरी से बचने के लिए आग का सहारे लेते देखा जा रहा है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लोग अलाव जलाकर तापते दिखते हैं. इस समय गढ़वा का न्यूनतम छह डिग्री तक पहुंचा है. मौसम विज्ञान के मुताबिक आकाश पूरा साफ होते ही तापमान और गिरने की संभावना है. इससे ठंड और बढ़ सकती है. दो निजी विद्यालय को शो-कॉज ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की कक्षाएं स्थगित कर दी हैं. पर निजी विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन हो रहा है. वहां बच्चों को ठंड में सिकुड़ते हुए विद्यालय जाते देखा जा रहा है. इधर ठंड के मौसम में विभाग के निर्देश की अवहेलना कर विद्यालय खोलने को लेकर कांडी व बड़गड़ के एक-एक विद्यालय को शोकॉज किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने बताया कि कुछ निजी विद्यालय विभाग के दिशा-निर्देश की अवहेलना करते हुए ठंड के मौसम में भी विद्यालय खोल रहे हैं और बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऐसी शिकायत उन्हें मिली थी. इस आलोक में उनको शोकॉज किया गया है. तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा : मौसम विभाग के अनुसार गढ़वा में बुधवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा. आगे कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने के संकेत नहीं है. गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहेगा. वहीं शुक्रवार को सात और शनिवार को तापमान आठ डिग्री रहने की संभावना है. रविवार से पुन: आकाश में बादल छाने के साथ तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है