आज से बढेगी ठंड, अगले सप्ताह बारिश संभव
आज से बढेगी ठंड, अगले सप्ताह बारिश संभव
गढ़वा. वर्तमान में कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ी है. बुधवार एवं गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ने की संभावना है. इससे अगले सप्ताह बंगाल की खाड़ी में न्यूनतम दबाव भी बन सकता है. इस कारण गढ़वा जिला सहित पूरे झारखंड में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. यह बात कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि इस समय रात में न्यूनतम तापक्रम जहां सात डिग्री तक जा सकता है, वहीं दिन का अधिकतम तापक्रम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आनेवाला 10 दिन का मौसम सभी फसलों के लिए अच्छा है. परं आलू की फसल के लिए यह घातक हो सकता है. इस दौरान आलू में झुलसा रोग लग सकता है. इसे देखते हुए किसान सतर्क रहें और जैसे ही झुलसा का प्रकोप दिखे, एक ग्राम रिडोमिल एम जेड 78 प्रति लीटर पानी में घोलकर सात दिन के अंतराल पर दो छिड़काव करें. वहीं आलू के खेत में नमी बनाये रखें. सरसों में लाही का आक्रमण होने पर डाइमेथिओएट या मेटासिस्टॉक्स या इमिडाक्लोप्रिड एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें. गेहूं में पहले एवं दूसरे सिंचाई पर 30 से 35 किलो यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से डालें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है