हरिहरपुर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
हरिहरपुर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
हरिहरपुर. हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के रपुरा गांव के कॉलोनी टोला में एक व्यक्ति केे आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. बताया गया कि रपूरा गांव के कईल राम (55 वर्ष) ने शनिवार की मध्य रात्रि में अपने घर में ही फांसी के फंदे के सहारे आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से पति- पत्नी में अनबन चल रहा थी. शनिवार की रात भोजन करने के बाद पत्नी घर के अंदर वाले कमरे में सोने चली गयी तथा पति बाहर वाले कमरे में सोने चला गया. सुबह जब पत्नी की नींद खुली और बाहर के कमरे में गयी, तो पाया कि पति का शव फांसी के फंदे से झूल रहा है. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी. खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना हरिहरपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हरिहरपुर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है