17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा योजनाएं हर हाल में बरसात के पहले पूरी करें : डीडीसी

मनरेगा योजनाएं हर हाल में बरसात के पहले पूरा करें : डीडीसी

स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की गयी. इसमें प्रखंड में चल रहे सभी तरह के विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगों को पहली किस्त की राशि दी गयी है, यदि ुउन लोगों ने उसके अनुरूप कार्य किया है, तो उन्हें दूसरी किस्त की राशि भी दे दी जाये. वहीं जिस कुआं की खुदाई हो गयी है, उसे 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करें. बरसात होने पर कुआं धंस सकता है. डीडीसी ने सभी मुखिया को 15वें वित्त आयोग की राशि से सभी चापाकलों की मरम्मत कर पानी की समस्या दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत सचिव और मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया कि मनरेगा से संचालित सभी योजनाओं को बरसात शुरू होने से पहले पूरा करें और अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें.

उपस्थित लोग : बैठक में बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, जिला परिषद सदस्य संगीता कुमारी, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, मुखिया महबूब अंसारी, शंभू प्रसाद गुप्ता, रघुनाथ सिंह, सगुनी राम, अजरून निशा, नजारा बीवी, अंजू देवी व अनिल देवी के अलावा सभी पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और स्वयंसेवक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें