बरसात से पूर्व मनरेगा कार्य पूरा करें : डीडीसी

बरसात से पूर्व मनरेगा कार्य पूरा करें : डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 7:52 PM

स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखंड में संचालित सभी तरह की विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान डीडीसी ने सर्वप्रथम अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगों को पहली किस्त की राशि दी गयी है, उनकी कार्य प्रगति को देखते हुए दूसरी किस्त की राशि भी उन्हें दी जाये. बैठक में बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत कूप निर्माण की भी समीक्षा की गयी. डीडसी ने कहा कि जिस कुआं की खुदाई हो गयी है, उसे 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करें. वहीं जल समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया को 15वें वित्त आयोग की राशि से चापाकलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया कि मनरेगा से संचालित सभी योजनाओं को बरसात आने से पूर्व कार्य में तेजी लाकर योजनाओं को पूर्ण करें और अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें.

उपस्थित लोग : बैठक में बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, प्रभारी सीओ शिवपूजन तिवारी, प्रमुख सुनैना देवी, मुखिया जहेरा बीबी, मुखिया रामेश्वर सिंह, बीपीओ अनुज कुमार रवि, जेइ सुकेश कुमार, मनोज कुमार, नीतीश कुमार, पंचायत सचिव पवन कुमार, आनंद कुमार, रामनाथ सिंह, कमलेश कुमार व रोजगार सेवक कृष्णा शर्मा हरिनारायण चंद्रवंशी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version