गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को मझिआंव प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक के साथ संक्षिप्त बैठक कर इस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मझिआंव अंचल में भूमि विवादों की जांच से संबंधित काफी मामले लंबित है, उन्हें समयबद्ध तरीके से शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश सीओ को दिया गया. भ्रमण के क्रम में उन्हें जानकारी मिली कि प्रखंड परिसर में पानी की बड़ी किल्लत है. इसे लेकर उन्होंने यहां डीप बोरिंग कराने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को दिया. प्रखंड भ्रमण के बाद एसडीओ ने सोनपुरवा पंचायत से संबंधित एक जन शिकायत को लेकर स्थल निरीक्षण भी किया. अबुआ आवास से संबंधित इस शिकायत की स्थल जांच के दौरान उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव व संबंधित लाभुक के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है