11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री शक्तिपीठ मझिआंव में हवन यज्ञ का समापन

गायत्री शक्तिपीठ मझिआंव में हवन यज्ञ का समापन

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मझिआंव के चन्द्री स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का तीन कुण्डीय हवन यज्ञ के साथ समापन हुआ. साथ ही गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की विशेष पूजा अर्चना कर विधिवत आरती की गयी. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने एवं युग परिवर्तन में सहयोग करने का संकल्प गायत्री परिजनों द्वारा लिया गया. इस अवसर पर दिनेश चौधरी ने गुरुदेव पँ श्रीराम शर्मा आचार्य को साक्षी मानकर गायत्री परिवार की दीक्षा ली. इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में सपत्निक सूर्यमल सोंनी, डोमन विश्वकर्मा एवं बंशी प्रसाद द्वारा माँ गायत्री,माँ लक्ष्मी, माता सरस्वती एवं माता वैष्णो देवी तथा गुरुदेव व गुरुमाता की पूजा अर्चना की गयी. इसके साथ ही हवन यज्ञ किया गया. इस अवसर पर रेखा प्रजापति एवं देेवमुनि विश्वकर्मा ने कर्मकांड संपन्न कराया. कार्यक्रम के संबंध में गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हो गया. मौके पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. उपस्थित लोग : मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के भूमि दानदाता मुखलाल विश्वकर्मा, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल, युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोंनी,शिव प्रसाद, बेचन राम, पवन जायसवाल,रवि कमलापुरी राम बेलास प्रसाद,अशोक चौरसिया,सुनीता चौरसिया, सारो देवी, सरस्वती सोंनी, स्वीटी कुमारी, संतोषी देवी, सीमा देवी व स्वेता कुमारी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें