स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन की परिकल्पना संभव : डीस

स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन की परिकल्पना संभव : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:48 PM

गत 17 सितंबर से जिले में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर समापन किया गया. इस दौरान उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय में स्वच्छ भारत दिवस मनाते हुए एक जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति सोच बदलने के लिए प्रेरित किया गया. समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गयी. वहीं इस अभियान में सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना की गयी. इस अवसर पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, सरकारी कर्मी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सामाजिक कार्यकर्ता, जल सहिया, दीदी तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे.

उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि यदि स्वस्थ जीवन चाहिए, तो स्वच्छता आवश्यक है. इसके लिए हमेशा सचेत रहने की आवश्यकता है. व्यक्तिगत स्तर के साथ-साथ सामुदायिक स्तर पर भी स्वच्छता के बारे में सोचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता एक बड़ा शब्द है, जो स्पष्ट करता है कि यह हमारे संस्कार से भी जुड़ा मामला है. स्वच्छ पर्यावरण में ही स्वस्थ जीवन की परिकल्पना की जा सकती है. इस दौरान उन्होंने इस अभियान के प्रमुख तीन गतिविधियों स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता एवं सफाई मित्र की सुरक्षा की बात कही.

गांधी जी ने की थी स्वच्छता अभियान की शुरुआत : कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ही की थी. इसलिए उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस तिथि को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यद्यपि दो अक्टूबर को इस अभियान का समापन दिवस है. पर हमें स्वच्छता के संबंध में एक-एक कदम लगातार बढ़ते रहने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों के बीच स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ दिलायी गयी.

छात्राएं, जल सहिया व अन्य सम्मानित

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं, जिन्होंने चित्रकारी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया था, उन्हें उपायुक्त ने सम्मानित किया. साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन को भी स्वच्छता के प्रति छात्राओं को प्रेरित करने को लेकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे विभिन्न प्रखंडों के पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया को भी स्वच्छता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version