25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा खिलाड़ियों के 10 दिवसीय समर कैंप का समापन

छात्रा खिलाड़ियों के 10 दिवसीय समर कैंप का समापन

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में विगत 10 दिनों से चल रहे समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया. समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय के नोडल पदाधिकारी कैसर राजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कैंप के समापन सत्र में विभिन्न खेलों में शामिल 92 छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. साथ ही सभी प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने सभी लोगों का स्वागत किया. विद्यालय की संगीत शिक्षिका सीमा कुमारी के निर्देशन में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. श्री राजा ने कहा कि 10 दिन के सफल प्रशिक्षण से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि पूरे राज्य में 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय हैं. लेकिन कहीं इस तरह का कैंप आयोजित नहीं हुआ है. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों की सृजनशीलता बनायें रखें, ताकि उनकी छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सकें. विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक पीके चौबे ने कहा कि इस गर्मी में भी छात्राओं का विद्यालय आकर प्रशिक्षण लेना तारीफ के काबिल है. मौके पर विधायक शिक्षा प्रतिनिधि अशर्फी राम, पूर्व प्रधानाध्यापक बलराम तिवारी आदि ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक उमेश राम ने किया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर कृष्णानंद पाठक, मनोज कुमार चौधरी, रामाशंकर सिंह, राजेश कुमार पांडेय, सुरजीत पांडेय, मनीष तिवारी, कृष्णा तिवारी व प्रणव झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें