19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमंडी रेल हादसे का शिकार विकास के परिजनों में शोक

कुमंडी रेल हादसे का शिकार विकास के परिजनों में शोक

शुक्रवार की रात कुमंडी रेलवे स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह सुनकर ट्रेन से कूदने और मालगाड़ी की चपेट में आने से केतार थाना क्षेत्र के दासीपुर गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र बैठा के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार रजक की मृत्यु हो गयी. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये शनिवार की सुबह घर वालों को मिली. इससे परिजनों के साथ-साथ गांव में शोक की लहर है. मिली जानकारी के अनुसार ढाई महीना पूर्व विकास कुमार रजक मजदूरी करने राउरकेला गया था. वह रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ कर घर लौट रहा था. इस क्रम में उसने आखरी बार रात्रि 8:00 बजे मोबाइल से घर वालों से बात भी की. घर वाले उसके आने की राह देख रहे थे. लेकिन रात 12:00 बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. सुबह उसके मृत्यु की सूचना मिलने के बाद मृतक के चाचा बसंत बैठा सहित घर के अन्य लोगों ने लातेहार पहुंचकर उसके शव की शिनाख्त की. यहां उन्हें रेलवे के द्वारा मुआवजे की अग्रिम राशि दी गयी. चाचा बसंत बैठा ने बताया कि उक्त घटना में विकास कुमार रजक का मोबाइल, बैग, पर्स व एटीएम गायब है. शव के साथ सिर्फ टिकट बरामद किया गया है. गौरतलब है कि मृतक के पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व कैंसर से हो गयी थी. खबर लिखे जाने तक शव दासीपुर गांव नहीं पहुंच सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें