हाजी इसमाइल अंसारी सहित तीन के निधन से शोक
हाजी इसमाइल अंसारी सहित तीन के निधन से शोक
धुरकी. धुरकी गांव के हाजी इसमाइल अंसारी (75 वर्ष), खाला गांव के साकिर अंसारी (55 वर्ष) एवं सुंदर ज्योति देवी (63 वर्ष) की मौत हो गयी. इन तीनों की अचानक मौत होने से संबंघित गांव में शोक है. बताया गया कि 75 वर्षीय हाजी इसमाइल अंसारी की हृदय गति के रुकने से रविवार को मौत हो गयी. रविवार की दोपहर 12 बजे घर में ही उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए गढ़वा ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. हाजी इसमाइल अपने व्यक्तित्व और कुशल व्यवहार के कारण लोकप्रिय थे. वह सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे. स्थानीय मुखिया महबूब अंसारी, हाजी जान मोहम्मद अंसारी, हाजी अशरफ अली, मुमताज अंसारी, अली रोशन अंसारी व अली अब्बास अंसारी ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है