गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 10 कांग्रेसी नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. विदित हो कि कांग्रेस पार्टी का आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए 28 अगस्त को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. ज्यादातर लोगों ने अंतिम दिन आवेदन प्रपत्र भरकर जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी को दिया है. दावेदारी करने वालों में जिलाध्यक्ष खुद भी शामिल हैं. वह अपना नामांकन प्रपत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को देंगे. जबकि शेष नौ लोगों ने उन्हें आवेदन दिया है. जिला कार्यालय में विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी करनेवालों में नगर उंटारी गढ़ परिवार के पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव उर्फ बड़े राजा, पूर्व प्रदेश सचिव मोबिन अंसारी, ईश्वरी चौधरी, पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानस सिन्हा, शैलेश कुमार चौबे, अलख निरंजन चौबे, रामवृक्ष यादव, ओमप्रकाश चौबे और राजेश रजक शामिल है. उल्लेखनीय है कि गढ़वा विधानसभा की सीट पर इंडिया गठबंधन से झामुमो को कब्जा है. यहां से झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर विधायक सह राज्य के कैबिनेट मंत्री हैं. इसे देखते हुए कांग्रेसियों के चुनाव लड़ने के लिए जिले की एकमात्र विधानसभा सीट भवनाथपुर है. दावेदारी करनेवालों में पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानस सिन्हा, पूर्व प्रदेश सचिव अलख निरंजन चौबे सहित कई नेता गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. ये सभी भवनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है