गढ़वा एवं भवनाथपुर विस का इवीएम वज्रगृह में सील

गढ़वा एवं भवनाथपुर विस का इवीएम वज्रगृह में सील

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:12 PM
an image

गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पोल्ड इवीएम गढ़वा शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रख दिये गये हैं. देर शाम तक इवीएम लाकर उसे प्रत्याशियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया. साथ ही यहां सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी की गयी है. इसके साथ ही चेकनाका भी लगाया गया है. बिना आइडी कार्ड के परिसर में प्रवेश वर्जित किया गया है. विभिन्न राजनीतिक दल एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी परिसर में लगातार जमे हैं. वे हर गतिविधि पर लगातार नजर रख रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को मतगणना होगी. मतगणना को लेकर गढ़वा 80 विधानसभा क्षेत्र व भवनाथपुर 81 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. वहीं पोस्टल बैलेंट के लिये भी अलग काउंटर हैं. यहां पोस्टल बैलेट की गिनती होगी.

डीसी, एसपी व डीडीसी ने लिया जायजा : वज्रगृह की सुरक्षा एवं मतगणना की तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडेय, डीडीसी पशुपतिनाथ पांडेय व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय भी पहुंचे तथा परिसर का निरीक्षण करने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version