तीन सड़कों का निर्माण, सरकार ने दी स्वीकृति
तीन सड़कों का निर्माण, सरकार ने दी स्वीकृति
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों में लगभग 20 करोड़ की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के मेराल, रंका एवं रमकंडा प्रखंड में 16.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मेराल प्रखंड में पीडब्ल्यूडी पथ अरंगी से उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरंगी, उच्च विद्यालय एवं पंचायत भवन होते हुए अरंगी सीमा तक 6.84 करोड़ की लागत से 6.3 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा. वहीं रमकंडा प्रखंड में चोरवा सेमर से उदयपुर पंचायत भवन तक 8.40 करोड़ की लागत से 6.3 किमी तथा रंका प्रखंड में चुटिया बलीगढ़ पीएमजीएसवाइ रोड से पंचायत भवन तक 4.83 करोड़ की लागत से 3.8 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण काफी लंबे समय से इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने इन सड़कों की खस्ताहाल देखकर ग्रामीणों से शीघ्र निर्माण करने का वादा किया था. वह वादा अब पूरा हो गया है. जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कर इन सड़कों का निर्माण प्रारंभ कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है