कृषि को उन्नत कर विकास में बेहतर योगदान दें : उपायुक्त
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के कृषि प्रभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया
लीड,,कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के कृषि प्रभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन जिलास्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये कई निर्देश, कहा कार्यशाला के दौरान कृषि उन्नयन हेतु उपायुक्त ने दिये कई निदेश गढ़वा. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के कृषि प्रभाग की ओर से उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन सह केंद्र प्रायोजित योजना फॉरमेशन एंड प्रमोशन ऑफ़ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण को लेकर जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई. यह कार्यशाला सह बैठक मेराल प्रखंड के चामा पंचायत में निर्मित कृषक पाठशाला के प्रशिक्षण भवन में हुई. इसमें जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों समेत कृषि एवं संबद्ध विभागों तथा विभिन्न प्रखंडों के एफपीओ मौजूद थे. कार्यशाला में आये लोगों के समक्ष कृषक पाठशाला विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो प्ले करके दिखाया गया. इसके तहत कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रभागों के द्वारा कृषि उन्नयन के लिए चलाये जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. बीज विनिमय योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, कृषि मेला, वर्कशॉप, एक्सहिबिशन, ट्रेनिंग, सॉयल हेल्थ मैनेजमेंट स्कीम , पीपी मोड, एग्री क्लिनिक, झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना, समेकित बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला, एग्री स्मार्ट विलेज, न्यू स्कीमस (2024-25), झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन, किसान समृद्धि योजना, फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अलावे सॉयल हेल्थ एंड फ़र्टिलिटी आदि के बारे में उपस्थित कृषि सम्बद्ध विभागों एवं एफपीओएस को जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद द्वारा विस्तार से बताया गया. इसी प्रकार कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न प्रभागों यथा- मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता आदि के अंतर्गत कृषकों के उन्नयन हेतु चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभदायी योजनाओं के बारे में संबंधित पदाधिकारी द्वारा लोगों के बीच बताया गया. कृषक पाठशाला के सेमिनार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. अतः यहां कृषि कार्यों का अधिक महत्व है. कृषि को उन्नत कर देश के विकास में बेहतर योगदान दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कृषि उन्नयन हेतु कृषक पाठशाला झारखंड सरकार का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है. इस कार्यशाला में आये सभी कृषि एवं सम्बद्ध विभागों तथा एफपीओस् बताये गये दिशा निर्देशों को सुनें, अमल करें और उन्नत कृषि में सहयोग करें. ज्यादा से ज्यादा कृषकों एवं आमजनों के बीच इस आशय की सूचना से लोगों को अवगत कराने की बात कही गयी. साथ ही जेएसएलपीएस के कर्मियों द्वारा भी इस क्षेत्र में अभियान के तहत कृषकों एवं आमजनों के बीच जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया गया, ताकि इससे अधिक संख्या में लोग लाभान्वित हो सकें. उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी कृषि सम्बद्ध एवं एफपीओएस को एक प्लेटफार्म पर लाना है. ताकि समन्वय बनाकर इस योजना को सक्रियता से क्रियान्वित किया जा सके. कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी पीएन मिश्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है