स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में सहयोग करें
स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में सहयोग करें
गढ़वा. बिजली विभाग की ओर से गढ़वा जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. डोर-टू-डोर सर्व के साथ-साथ स्मार्ट मीटर भी लगाया जा रहा है. लेकिन इसमें लोगों का सर्वे भी जरूरी है. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गढ़वा वन महेश्वर कुमार ने बताया कि लोग इस कार्य में एजेंसी की मदद करें. जिले में करीब 85 हजार मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इनमें से 1935 घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है. आइएसआइ से प्रमाणित कंपनी एलएंडटी की ओर से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. इस कंपनी की ओर से आठ सालों तक स्मार्ट मीटर का मेंटेनेंस किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य दो साल के अंदर पूरा करना है. स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता का मोबाइल नंबर जिसमें वाट्सअप चलता हो, वह आवश्यक रूप से दर्ज कराना होगा. श्री कुमार ने कहा कि यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसमें सभी लोग आवश्यक रूप से सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है