चिनिया प्रखंड में बढ़ गया है भ्रष्टाचार : एआइएमआइएम
चिनिया प्रखंड में बढ़ गया है भ्रष्टाचार : एआइएमआइएम
एआइएमआइएम के तत्वावधान में चिनिया प्रखंड के रणपुरा बाजार में बुधवार को हल्ला बोल-पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एआइएमआइएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह पूर्व प्रत्याशी डॉ एमएन खान ने कहा कि चिनिया प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यहां कोई भी कार्य बिना चढ़ावा के नहीं हो रहा है. पूर्व की अपेक्षा वर्तमान समय में चिनिया प्रखंड में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि यदि आनेवाले विधानसभा चुनाव में उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिलता है, तो वह सबसे पहले चिनिया प्रखंड में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के संपूर्ण विकास का वह हर संभव प्रयास करेंगे.
उपस्थित लोग : मौके पर जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, जिला सचिव अशोक चौधरी, जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष महफूज अंसारी व इदरीश अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है