अबुआ आवास व मनरेगा में भ्रष्टाचार व पेंशन मिलने में विलंब

अबुआ आवास व मनरेगा में भ्रष्टाचार व पेंशन मिलने में विलंब

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:33 PM

भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर आगामी 25 जून से ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. चंदन ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता नहीं रहने के कारण योग्य एवं जरूरत मंद लोगों को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आवास का जियो टैग करने का काम सरकार द्वारा चुने गए स्वयं सेवक का है. पर स्वयं सेवक से कार्य नहीं कराया जा रहा है. अबुआ आवास की प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन सभी पंचायत सचिवालय में दीवार लेखन कर नहीं कराने से इस योजना में भ्रष्टाचार हावी है. इधर गरीब, दिव्यांग व बेघरों को अबुआ आवास का लाभ नहीं मिल रहा है.

मनरेगा में भी भ्रष्टाचार हावी : कहा गया की सभी पंचायतों में मनरेगा योजना में पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य की जानकारी के बिना योजना का संचालन हो रहा है. उपरोक्त जन प्रतिनिधियों की जानकारी के बिना योजना का कार्य होने से मनरेगा में भी भ्रष्टाचार हावी है. मनरेगा से वर्ष 2018 से अबतक बने पशु शेड, मिट्टी मोरम सड़क, कूप निर्माण योजना का सामग्री मद एवं मेठ व मिस्त्री का पैसा बकाया है. इससे लाभुक परेशान हैं.

पांच माह से पेंशन लंबित : इधर राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों का पांच माह से पेंशन नहीं मिल रही. इससे उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है. पंसस चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस लिए 25 जून से बाध्य होकर ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है. इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी को लिखित रूप से दी गयी है. अनशन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा.

उपस्थित लोग : मौके पर अरसली दक्षिण के पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद, अरसली दक्षिण के उप मुखिया दयानंद यादव, वार्ड सदस्य मनोज बैठा, दयानंद प्रजापति, नेपाल साह व प्रदीप गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version