कांडी में धारदार हथियार से दंपती को काट दिया
कांडी में धारदार हथियार से दंपती को काट दिया
कांडी. कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से अधेड़ दंपती की हत्या कर दी. बताया गया कि हीरा रजवार (55 वर्ष) एवं उसकी पत्नी कलावती देवी (50 वर्ष) शाम को भोजन करने के बाद खेत पर फसल की देखरेख करने जाते थे. मंगलवार की सुबह जब नौ बजे तक वे अपने घर नहीं लौटे, तो मृतक का छोटे पुत्र ने खेत पर जाकर देखा कि माता-पिता की किसी ने हत्या कर शव को चादर से ढंक दिया है. इसके बाद वह जोर-जोर से रोने-चिल्लाने लगा. सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अविनाश राज दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. कांडी पुलिस ने दोनों शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है