13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढलाई के अगले ही दिन सड़क पर आयी दरार

ढलाई के अगले ही दिन सड़क पर आयी दरार

केतार. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से केतार चतुर्भुजी मंदिर से केतार कर्पूरी गेट तक 1.87 करोड़ रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है. आरोप है कि इसमें संवेदक घोर अनियमितता बरत रहा है. दरअसल सोमवार को वनांचल ग्रामीण बैंक के समीप पीसीसी सड़क की ढलाई की गयी. लेकिन ढलाई के अगले दिन ही सड़क पर दरार आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. केतार बाजार के दुकानदार और ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. आवेदन में दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने उल्लेख किया है पीसीसी सड़क का निर्माण कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में जैसे-तैसे कराया जा रहा है. वनांचल ग्रामीण बैंक के पास पीसीसी सड़क निर्माण होने के दूसरे ही दिन सड़क पर कई जगह दरार आ गयी. आरोप लगाया गया कि उक्त सड़क निर्माण में संवेदक मिट्टी युक्त घटिया बालू का उपयोग कर रहा है. दुकानदारों एवं ग्रामीणों का आरोप है कि ढलाई का कार्य प्राक्कलन के विपरीत हो रहा है. इसका विरोध करने के बावजूद संवेदक पर इसका असर नहीं पड़ा है. ग्रामीणों ने बीडीओ से उक्त सड़क की जांच कर कनीय अभियंता की उपस्थिति में प्राक्कलन के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण कराने का आग्रह किया है. आवेदन देने वाले : इनमें रामाश्रय प्रसाद, सुरेश कुमार, अमित कुमार, मनोज प्रसाद, छोटे लाल प्रसाद, रवी मेहता, तेजू राम, मकबूल सिद्दीकी, अक्षय रंजन, अंबिका मेहता, दीपांशु कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य दुकानदार शामिल हैं. सड़क तोड़ कर हटायी जायेगी : इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता सरयू राय ने कहा कि संवेदक ने लापरवाही की है. उक्त सड़क उखाड़ कर हटायी जायेगी. उसके बाद फिर से सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें