23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नलजल योजना में करोड़ो खर्च, पर नहीं मिल रहा लोगों को पानी

नलजल योजना में करोड़ो खर्च, पर नहीं मिल रहा लोगों को पानी

भवनाथपुर प्रखंड की नौ पंचायत में करीब 70 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जाने के बावजूद अबतक पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. ठेकेदारों की मनमानी व पेयजल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण आम जनता पेयजल के लिए तरस रही है. इतना ही नहीं कुछ पंचायत में ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य का ग्रामीणों के विरोध का भी असर नहीं दिख रहा है. प्रखंड की नौ पंचायत में बनसानी पंचायत को छोड़कर शेष आठ पंचायत में नल-जल योजना अधूरी है. बनसानी पंचायत में कुल 63 डीप बोर कर पेयजल आपूर्ति के लिए जलमीनार लगायी गयी है. ग्रामीणों के अनुसार सभी जलमीनार चालू है. लेकिन वार्ड संख्या नौ में जलमीनार चालू होने के बाद ही पाइप लाइन में लिकेज हो गया है. उधर मकरी पंचायत में 105 डीप बोर कर जलमीनार लगायी जानी है. लेकिन यहां भी कार्य अधूरा है. चपरी पंचायत में 20 बोर करना है वहां भी योजना अधूरी है. पंडरिया पंचायत में 54 डीप बोर करना है. इनमें से सात बोर नहीं हुआ है, जबकि सात जलमीनार चालू बतायी गयी है. अरसली उत्तरी पंचायत में 51 डीप बोर कर जलमीनार लगाया जाना है, लेकिन चार बोर नहीं हुआ है. जबकि 15 जलमीनार चालू है. इससे लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है. अरसली दक्षिणी पंचायत में भी 52 डीप बोर करना है, यहां भी योजना अधूरी है. सिंदूरिया पंचायत में 40 जलमीनार लगायी जानी है. इनमें से 23 जलमीनार चालू है, जबकि छह डीप बोर नहीं हो सका है. कैलान पंचायत में 37 जलमीनार लगायी जानी है. इनमें से 18 जलमीनार चालू बताया गया है. भवनाथपुर पंचायत में भवनाथपुर बस्ती, बजार, ढिकूलियां, बुका व लंगड़ी गांवों में जलमीनार नहीं लगी है. इन गांवों के लिए लंगड़ी में पानी टंकी का निर्माण पिछले दो वर्षों से किया जा रहा है. सभी गांवों में कनेक्शन भी कर दिया गया है, सिर्फ नल लगाना बाकी है. भवनाथपुर प्रखंड के ग्रामीणों के अनुसार भीषण गर्मी के कारण जलस्तर नीचे चले जाने से ठेकेदार धीमी गति से काम कर रहा है. जलस्तर ऊपर आने पर होगा काम आसान : जलस्तर नीचे जाने से अभी ठेकेदार को नुकसान हो सकता है. जबकि बरसात आने पर जलस्तर ऊपर आने पर ठेकेदार को जलमीनार चालू करने में फायदा होता दिख सकता है. डीप बोर में जल स्तर ऊपर आते ही पाइप, तार व रस्सी मोटर के साथ कम गहराई तक डालकर पानी चालू कर दिया जायेगा. चपरी पंचायत के मुखिया शैलेश कुमार चौबे व पंडरिया पंचायत के मुखिया गायत्री देवी ने कहा कि नल-जल योजना का संवेदक मनमाने ढंग से काम कर रहा है. मानक के अनुसार काम नहीं हो रहा है. अंतिम चेतावनी दी गयी है : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि संवेदक को अंतिम चेतावनी दी गयी है कि जून माह तक भवनाथपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में नलजल योजना चालू कर दे. जहां ड्राई बोर हो गया है, वहा के लिए विकल्प की तलाश हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें