मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान गढ़वा पहुंचे मंत्रियों बेबी देवी, दीपिका पांडेय व मिथिलेश ठाकुर सहित विधायक कल्पना सोरेन ने रोड शो किया. इस दौरान रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर में बजरंगबली का आशीर्वाद लेते हुए मां गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. रोड शो में गढ़वा वासियों की भारी भीड़ थी. जगह-जगह पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने भव्य स्वागत किया. साथ ही पूरे रास्ते में फूलों की वर्षा की गयी. इससे पूर्व सभी मंत्रियों ने टाउन हॉल स्थित नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा, चिनियां मोड़ स्थित वीर बाबा चौहरमल, महारानी अहिल्याबाई होलकर, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर, बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर व रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रंका मोड़ से खुली जीप में मेन रोड से रोड शो करते हुए सभी मां गढ़देवी मंदिर पहुंचे. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद मंझिआव मोड़ पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने इनका स्वागत किया. इसके बाद एक्सिलेंस ऑफ स्कूल रामासाहू के स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम में सभी शामिल हुए. इस दौरान रास्ते में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी, नाइ समाज, खेल संघ, पाल समाज, पासवान समाज व झामुमो महिला मोर्चा जैसे संगठनों ने मंत्रीयों व विधायक का स्वागत किया.
शामिल लोग : रोड शो में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व नप अध्यक्ष पिंकी केशरी, अनिता दत्त, अराधना सिंह, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे,राकेश पाल, चंदा देवी, गुप्तेश्वर ठाकुर, दशरथ ठाकुर, संजय ठाकुर, विजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, जितेंद्र सिन्हा, संतोष केशरी, आशीष अग्रवाल, राजू ठाकुर, चंदन पासवान, नवीन तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है