सीआरपीएफ डीआइजी ने केतार मंदिर में की पूजा
सीआरपीएफ डीआइजी ने केतार मंदिर में की पूजा
सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार ने मां चतुर्भुजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर विकास समिति से इस मंदिर की भव्यता की जानकारी ली. समिति के पदाधिकारियों ने डीआइजी व उनकी धर्मपत्नी को मां की प्रतिमा एवं चुनरी देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीआइजी ने मंदिर की साफ-सफाई व विधि व्यवस्था की सराहना की.
उपस्थित लोग : मौके पर गढ़वा सीआरपीएफ कमांडेंट, मंदिर विकास समिति के संरक्षक रामविचार साहु, अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद भगत, सचिव हेमंत पाठक, सुरेश प्रसाद व डॉक्टर छोटे शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है