Loading election data...

दलित बस्ती नल जल योजना से वंचित

दलित बस्ती नल जल योजना से वंचित

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:33 PM

जिले के खरौंधी प्रखंड के सुंडी पंचायत के बहेरवा दलित टोला में नल योजना के तहत जियो टैगिंग के बावजूद संवेदक की मनमानी के कारण 50 घर के लोग उक्त योजना से वंचित हैं. मंगलवार को पंचायत के वार्ड सदस्य सुब्बा राम तथा पूर्व प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण सिंह ने उपायुक्त से मिलकर मामले में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि नल जल योजना के तहत उक्त टोले में दो प्वाइंट का चयन मुखिया और जल सहिया ने किया था. इसके बाद उसकी जियो टैगिंग भी की गयी. इसके बावजूद वहां जलमीनार नहीं बनायी गयी. जब इस संबंध में संबंधित संवेदक से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उस टोले में जलमीनार नहीं लगेगी. इस टोले पर 50 घर के लोगों को पीने के पानी के लिए दो चापाकल है, जो चार माह पहले सूख चुके हैं. वर्तमान में लोग चुंआड़ी से पानी लाकर पीने को विवश हैं. उपरोक्त लोगों ने उपायुक्त से मांग की है कि वहां जलमीनार की व्यवस्था करायी जाये तथा संबंधित संवेदक पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version