बसपा से दलित हुए दूर, पहुंचाया चौथे नंबर पर

बसपा से दलित हुए दूर, पहुंचाया चौथे नंबर पर

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:37 PM

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के मल्लाह बहुल क्षेत्रों में डंडा के जिला परिषद सदस्य सह बसपा प्रत्याशी अजय चौधरी सह अजय मेंटल को सम्मानजनक मत प्राप्त हुआ हैं. जबकि बसपा ने अपना परंपरागत दलित खासकर रविदास वोट खो दिया है. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र साव को 10 हजार से ज्यादा मत प्राप्त हुए थे. इसमें कुछ दलित वोट भी शामिल थे. लेकिन इस बार दलित वोट बसपा को नाममात्र के ही प्राप्त हुए हैं. इस वजह से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी की जमानत भी जब्त हो गयी. गढ़वा विधानसभा में बसपा प्रत्याशी को कुल 7722 मत प्राप्त हुए हैं और वह चौथे नंबर पर हैं. बसपा को मेराल के खोलरा बूथ संख्या-26 पर सर्वाधिक 292 मत प्राप्त हुए हैं. इसके अलावे डंडा प्रखंड जहां से श्री मेंटल जिप सदस्य हैं, वहां के किकरा बूथ संख्या-293 पर 199, छपरदग्गा बूथ संख्या 304 पर 188, पपरवा बूथ संख्या 302 पर 179, कजराठ बूथ संख्या 85 पर 161, औरईया बूथ संख्या 33 पर 156 मत, कोरटा बूथ संख्या 296 पर 152, छपरदग्गा बूथ संख्या 305 पर 145, बूथ संख्या-306 पर 142 तथा गेरूआडीह बूथ संख्या 82 व बगही तेनार बूथ संख्या 11 पर 137-137 मत प्राप्त हुए हैं. गढ़वा विधानसभा के 22 बूथों पर बसपा प्रत्याशी को एक भी मत प्राप्त नहीं मिला है. सपा प्रत्याशी सिर्फ एक बूथ पर ही पार कर सके 100 का आंकड़ा इसी तरह से सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह को विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 8096 मत प्राप्त हुए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं. श्री सिंह को हरैया गढ़वा के बूथ नंबर-248 पर सर्वाधिक 134 मत प्राप्त हुए हैं. यह एकमात्र बूथ है, जहां उन्हें 100 से ज्यादा मत मिऐ हैं. इसके अलावे अन्य बूथों पर उन्हें प्राप्त सर्वाधिक मतों में क्रमश: मेराल दक्षिण बूथ संख्या 63 पर 76, पाल्हे बूथ संख्या 331 पर 75, बूथ संख्या 258 पर 73 तथा लखेया पश्चिम बूथ संख्या 97 पर 70 मत मिले हैं. एआइएमआइएम प्रत्याशी को तीन हजार कम मत ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रत्याशी डॉ एमएन खान को गढ़वा विधानसभा चुनाव 2024 में मात्र 2914 मत मिले हैं. डॉ एमएन खान ने पिछली बार 2019 में भी इसी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा था. इस बार उन्हें पिछली बार से करीब तीन हजार मत कम मिले हैं. इस बार उनको सिसवा रमकंडा बूथ संख्या-422 पर सर्वाधिक 81 मत प्राप्त हुए हैं. इसके अलावे चामा बूथ संख्या 112 पर 75, दुधवल बूथ संख्या 341 पर 65, चमरही बूथ संख्या 156 पर 57, मानपुर बूथ संख्या 387 पर 56, बीरबंधा बूथ संख्या 243 पर 54, अंचला बूथ संख्या 221 पर 54 तथा चुतरू बूथ संख्या 348 पर 53 मत मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version