डालसा ने नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया
डालसा ने नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने गुरुवार को नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया. गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन गढ़वा एवं अंतर राज्यीय बस स्टैंड गढ़वा में नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम झालसा रांची के निर्देशन में चलाया जा रहा है. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के पीएलबी मुरली श्याम तिवारी, जनक विकास धारा आर्गेनाइजेशन के सचिव रमाशंकर चौबे, गढ़वा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चंद्रभूषण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में पीएलबी मुरली श्याम तिवारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं स्लम एरिया में नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कम उम्र के बच्चे जो विभिन्न नशा के आदि हो गये हैं, उनको जागरूक किया गया है. साथ ही इससे संबंधित कई तरह के व्यापार जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आते हैं, उसे लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा लगातार जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है.
नशा नाश का कारण : मौके पर जनक विकास धारा ऑर्गेनाईजेशन के सचिव रमाशंकर चौबे ने कहा कि नशा नाश का कारण होता है. नशे से घर व परिवार बरबाद हो जाते हैं. रेल अधीक्षक चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया जा र जागरूकता कार्यक्रम एक अच्छी पहल है. वह इस कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग करने को तैयार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है