आंधी से मकान, दुकान व फसलों की हुई क्षति
आंधी से मकान, दुकान व फसलों की हुई क्षति
केतार प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 10 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आंधी इतनी तेज थी कि देखते ही देखते चारों तरफ दुकान के बाहर लगे करकट, घरों के बाहर लगे मड़ई एवं छज्जे क्षतिग्रस्त होने लगे. इसके बाद हल्की बारिश हुई. इस आंधी के कारण अरहर, गेहूं, आम के मंजर को भारी क्षति पहुंची है. वहीं पेड़ की डालिया तथा बिजली के खंभे टूट कर जहां-तहां गिर गये. आंधी के बाद से इलाके में बिजली भी नदारद है. इससे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.