डंडई का माहौल भक्तिमय, कई आकर्षक पंडाल

डंडई का माहौल भक्तिमय, कई आकर्षक पंडाल

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:26 PM
an image

डंडई प्रखंड क्षेत्र में 21 पूजा स्थलों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम के साथ पूजा की जा रही है. डंडई प्रखंड मुख्यालय में देवी धाम के प्रांगण में तथा लवाहीकलां गांव में भव्य पूजा पंडाल बनाये गये हैं. गांव में रात्रि के समय रामलीला व भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है. झोंतर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. दुर्गा पूजा स्थलों पर मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में काफी भीड़ हो रही है. जगह-जगह पर मेला भी लगाया गया है. सोनेहरा गांव के दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार सिंह व डंडई दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामप्यारी सिंह सहित अन्य ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक, शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version