14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की आशंका, इससे बचें

बरसात में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की आशंका, इससे बचें

स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश एवं मार्गदर्शन के आलोक में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों को डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी के फैलने, रोकथाम एवं उपचार जैसे विषयों पर जानकारी दी गयी. निदेशक मदन केशरी ने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान जल जनित बीमारी के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के फैलने की आशंका रहती है. इसलिए इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. हमें अपने घर एवं आस-पास मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए. डेंगू-चिकनगुनिया मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. इसलिए पानी के बर्तन एवं घर के पानी टंकी को ढक कर रखना चाहिए. घर के आसपास साफ-सफाई रखें. मच्छरदानी के अंदर ही सोये क्योंकि एडिस मच्छर दिन में ही काटते हैं इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले वस्त्र धारण करें. डेंगू -चिकनगुनिया बुखार के उपचार के लिए कोई विशेष दवा नहीं है. यदि इसके लक्षण दिखाई दें, तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें. घर के खिड़कियों एवं दरवाजों पर जाली लगवायें. इस अवसर पर सीनियर वर्ग के छात्र- छात्राओं ने भी अपने सुझाव दिये.

इनका रहा योगदान : कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य बसंत ठाकुर, शिक्षक मुकेश कुमार भारती, अभिषेक पांडेय, अवधेश कुमार, नीरा शर्मा, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, रिजवाना शाहिन, सुनिता कुमारी, शिवानी कुमारी व संतोष प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें